Chamoli Glacier Burst : Tapovan Tunnel में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,अब तक 36 शव बरामद | वनइंडिया हिंदी

2021-02-12 297

उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन छठवें दिन भी जारी है, आपको बता दें कि गुरुवार को टनल के आसपास पानी आ जाने की वजह से काम को रोक दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को राहत बचाव का काम फिर से शुरू हो गया। । इस घटना में ऋषिगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया था। अभी तक इस घटना में 36 लोगों की जान जा चुकी है

Rescue operation at Tapovan Tunnel in Uttarakhand's Chamoli district continues for the sixth day, let us tell you that the work was stopped on Thursday due to the water flowing around the tunnel, but relief work resumed on Friday. . . In this incident the water level of the Rishiganga river had increased. So far, 36 people have lost their lives in this incident.

#UttrakhandGlacierBurst #UttrakhandDisaster